Saturday, 10 October 2020

चोरी के मोटर साइकिल के साथ चोर को खेसरहा पुलिस ने गिरफ्तार किया

खेसरहा ।राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन के क्रम में प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा व पुलिस टीम खेसरहा द्वारा एक अभियुक्त को आज दिनांक 10/10/2020 को पेडारी-धानी मार्ग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत सिंह उर्फ अरविन्द सिंह उर्फ लल्ला उर्फ नट देहाती पुत्र योगेन्द्र सिंह साकिन कलनाखोर का है और बरामदगी मे एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल UP-58 V-9667 बरामद हुई ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ०नि० श्री विश्वमोहन राय, हे०का० त्रिपुरारी उपाध्याय, थाना खेेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। का० धीरज राय,उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...