Sunday, 18 October 2020

ढह गया प्राइवेट सेक्टर मे धान का बाजार,11सौ मे मोटा और 1150 मे महीन धान का रेट

सिद्धार्थ नगर । मर्ज बढता ही गया ज्यूं-ज्यूं दवा की हमने के तर्ज पर किसानों का हाल जारी है।अभी धान कटना ही शुरू हुआ कि रेट ने गोता लगा लिया । तेरह कार्तिक तीन अषाढ की कहावत पर रबी के फसलों की तैयारी शुरू करना है और बाजार का रुख देखकर किसान सर पकड़ कर बैठ जा रहा है । काफी जद्दोजहद के बाद धान का फसल कट कर घर पहुंचना शुरू हो गया है।सेटलाइट और ड्रोन के साथ एस ओ और प्रधान के निगरानी मे कंपाइन ने कीमत बढा कर किसानों का डंठल बचाते हुए धान का काटना शुरू कर दिया है।इस बीच मे सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1868 का कहीं लता पता नहीं है। मुहं बाए खडी आवश्यकता और जिम्मेदारों की बेरुखी ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है।जिले के प्रत्येक क्षेत्रों मे कमोवेश यही हाल है।उधर नपौना वालों से संपर्क करने पर कहा कि धान अभी पूरी तरह तैयार नही है।चूरा काटने के लिए अभी खरीदा जा रहा है।कुछ अन्य लोगों ने कहा कि बाहर गाडी न जा पाने के कारण अनाज का दुर्दशा हो रहा है। डुमरियागंज के कुर्थीडीहा निवासी वहीद का कहना है कि किसानों का कब्र खुदा है।लागत निकाल लो तो क्या मिलेगा।आय दुगुनी करने की कवायद ने और गर्त मे धकेल दिया गया है।सरकारी खरीद के बारे मे ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है।ज्यादातर लोग आढतियों के हाथ धान बेंचने को विवश हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...