Saturday, 24 October 2020

एसडीएम बांसी द्वारा धान क्रय केंद्रो का हुआ निरीक्षण,नियमानुसार किसान करें बिक्री

बांसी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी जग प्रवेश सहित तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने शनिवार को तहसील क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बिहरा , बलुआ , बांसी, मिठवल,के विपणन केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सरकार द्वारा बांसी क्षेत्र मे मिठवर खेसरा बांसी को मिलाकर 15 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं ।इनमे मिठवल बलुरा बिहरा हर्रैया महुआ करही जिगिना तिलौली और तिलौली मिठवल के अंतर्गत तथा खेसरहा मे 04 क्रय केंद्र खेसरहा विसुनपुर कलनाखोर और भेडौहा बांसी मे 03 केंद्र बांसी, विहरा और बलुआ क्रय केंद्र बनाए गए हैं।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...