Saturday, 31 October 2020

घर से 01किलोमीटर दूर बगीचे मे दलित नौजवान की मिली लाश,प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला


बांसी । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैंडी बुजुर्ग मे सुबह के समय एक नौजवान की लाश सागौन के बगीचे मे मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। दो भाइयों मे छोटा मृतक नंदलाल(18) सुबह 03 बजे शौंच के लिए बाहर निकला।काफी देर बाद जब वापस नहीं आया तब पिता बाबूलाल और माता उसको तलाशने के लिए निकले। तलाशने के दौरान घर से लगभग 01 किलोमीटर दूर सागौन के बगीचे मे उसकी लाश मिली । घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।जितनी मुंह उतनी बांते सुनाई पडी। सूचना पर पहुंची पुलिस को लाश मृतक के घर पर मिली।लाश को कब्जे मे लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेंज दिया।इस बारे मे कोतवाल बांसी ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का केस लग रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है वहां से रिपोर्ट मिलने पर आगे कुछ कहा जा सकता है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...