Monday, 12 October 2020

ग्रापए के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने सदस्यों को वितरित किया परिचय पत्र

बांसी । पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपने प्रभाव का लोहा मनवा चुके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर जिले के अध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव ने आज बांसी मे अपने नये सदस्यों को परिचय पत्र सौंपा है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला( गुड्डू बाबा ) कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के संरक्षक रितेश वाजपेयी मौजूद रहे।संगठन के तरफ से कार्ड मिलने पर सदस्य काफी हर्षित नजर आए।इस बारे मे आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों का शोषण सबसे अधिक होता है।संगठन मे रहकर हम अपने अधिकारो की सुरक्षा और कर्तव्य के पथ पर उन्मुख होगें।संरक्षक रितेश वाजपेयी ने कहा कि शुरुआती दौर मे जिस तरह ग्रामीण से लेकर नगर के पत्रकारों ने उत्साह दिखलाया है उससे हम आश्वस्त हैं कि पत्रकारों की समस्या व्यक्तिगत नहीं रह पाएगा ।आज हमलोग एक संगठन के परिवार हो गए है ।मिले हुए दायित्वों का निर्वहन पूरी करें ।तहसील अध्यक्ष गुडडू बाबा ने नये सदस्यों को बधाई देते हुए अपने कार्य मे जुटने का अहवान किया।महामंत्री उदयभान पाठक ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पत्रकारिता अब नये ऊंचाइयों को छुएगी।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश धर द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि जहां तक संभव है मदद किया जाएगा ।पिंकू त्रिपाठी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...