Sunday, 18 October 2020

हक का साथ कर्बला मे शहीद होने वालों की तरह दें- मौलाना गय्यूर खान

सिद्धार्थनगर । डुमरिया गंज के उपनगर हल्लौर में हुसैनिया बाबुल बाबा में बाबुल गंज कमेटी की तरफ से एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस मे मौलाना गय्यूर खान साहब ने खिताब किया। मजलिस से पूर्व सोज़खानी हैदरे कर्रार वा उनके हमनवा ने किया,मौलाना गाय्युर खान ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि हमें कर्बला वालों से सबक लेना चाहिए कि हक का साथ दें ,और ज़ुल्म के खिलाफ खड़े हो जाएं। जैसे इमाम हुसैन अस ने यजीद जैसे ज़ालिम को बेनकाब कर दिया था। आखिर में मसाएब् इमाम हसन पढ़ा कि किस तरह इमाम हसन को जहर देकर शहीद किया गया । पेशखानी नायाब हल्लौरी ने किया नौहाखनी सावन हल्लौरी मंज़र हल्लौरी फजले हल्लौरी नफीस हल्लौरी वा सज्जाद ह हल्लौरी ने पढ़ा इस मौके पर सज्जाद मुन्ना सोज़फ मुनव्वर रजा के आर मौजूद रहे ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...