Sunday, 25 October 2020

हवन,कन्या पूजन और जयकारे से गुंजायमान रहा जिला

 सिद्धार्थ नगर। शरदीय नवरात्रि का नवमी तिथि भक्ति भावना से सरोबार रहा।जिले के प्रत्येक स्थानों पर श्रृद्धालुओं ने शक्ति के विभिन्न स्वरूपों के नौ साकार स्वरूपों की पूजा अर्चन करके भक्ति भावना को दृढ किया है।अपरान्ह 11:42 से दशमी लगने के कारण हवन करने की प्रकृया जल्दी मे था। गांवो मे प्रतिमा स्थापित करने वालों के साथ घरों मे स्थापित प्रतिमा के समझ हवन करने और कन्या पूजन का भी कार्यक्रम था। इस कार्य मे दक्ष उपरोहित सुबह से ही काफी व्यस्त नजर आए ।तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार सभी मांगलिक कार्य जिले के प्रत्येक क्षेत्रों मे नजर आया।सरकारी सेवा से जुडे अधिकारियों ने भी भक्ति भावना से कन्याओं का पूजन करके नवरात्रि का पर्व मनाया है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...