Saturday, 17 October 2020

जिले के नौजवान ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम किया रौशन

 


रैंक 3097 प्राप्त किया नीट की परीक्षा मे


डुमरियागंज । तहसील क्षेत्र के रीवा गांव निवासी अबू नुमैर हाशमी ने नीट की परीक्षा मे 655/720 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 3097वां स्थान प्राप्त किया है । डुमरियागंज के रीवा गांव निवासी और प्रख्यात मौलाना स्व सैयद अब्दुल अव्वल हाशमी के पौत्र व सैयद अब्दुल नूर के पुत्र सैयद अबू नुमैर हाशमी का शुक्रवार की शाम को आए नीट परीक्षा के घोषित परिणाम से गांव सहित क्षेत्र मे चर्चा बना हुआ है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो ने उन्हें बधाई दिया है । बधाई देने वालो मे पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ ,पूर्व विधायक लालजी यादव , नपा अध्यक्ष बांसी मो इद्रीश पटवारी , अकबर,अबूसुफ़यान,नसीम अहमद,साईदुल्लाह, मौलाना फ़ैज़ी, इशरत जमील , सुभाष चंद्र पांडेय , रितेश वाजपेयी , मुकेश धर द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव के साथ अन्य गणमान्य लोगों का सिलसिला जारी है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...