Wednesday, 28 October 2020

कप्तान के पास जाने से कोतवाल पर चिढ जाने का आरोप

लोटन । कोतवाल की मर्जी के खिलाफ एस पी के पास अपनी फरियाद पहुचाना मटालू उर्फ रामरेखा यादव को काफी महगा पड़ गया है । चिढे़ कोतवाल ने मुकदमे लगाने के अभियान को गति दे दिया और वह इसके खिलाफ दो मुकदमे लगा चुके हैं। लोटन कोतवाली के बड़हरा निवासी शिव लाल यादव और उनके भाई मटालु यादव के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के साथ 110 जी दंड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई भी कर चुके हैं। मामला बड़हरा गांव थाना लोटन से संबंधित है जहां दो परिवारों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों से एनसीआर दर्ज किया गया था, परन्तु एक पक्ष पहुंच वाला निकला और उसके मुकदमे में एक्सरे के बाद 325 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया। पीड़ित पक्ष को यह राय दी गई अपना एक्स-रे ले कर जाए और न्यायालय से आदेश करा कर लेकर आए। विवेचना में डिले होता देख पूर्व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कोतवाल लोटन की फाइल खोलकर पीड़ित व्यक्ति को और कोतवाल को तलब किया। कोतवाल ने दबाव डाला कि पीड़ित सही बात न कहें कि मुकदमे में देरी क्यों हुई। लेकिन पीड़ित के साथ जो हुआ था उसने वह सच्चाई कप्तान के सामने कह दी ।कप्तान के पास से वापस लौटने के बाद कोतवाल ने देख लेने की धमकी दी। जिसकी शिकायत शिवलाल व मटालू यादव ने पुलिस अधीक्षक से कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिलाष त्रिपाठी ने स्पष्टीकरण हेतु शिकायत की कापी कोतवाल लोटन को भेज दिया। जिससे कोतवाल और चिढ़ गए। कोतवाल ने मुकदमा लिखने का बयान कर दिया पहले परिवार को 107 व 116 सीआरपीसी में चालान भेजा ।और वर्तमान में 110 जी सीआरपीसी में रिपोर्ट एसडीएम के यहाँ भेज दी। पीड़ित परिवार का उत्पीड़न अभी आगे जारी रहेगा या बंद होगा। इस संबंध में जब कोतवाल अवध नारायण यादव से जानकारी करनी चाही गई तो लगातार उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा है जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...