हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
सोशल डिस्टेंसिग तार -तार,पैरासिटामोल दवा नहीं
बांसी । कोरोना काल मे मरीजों के साथ लापरवाही जारी है। बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्रेसिंग रूम के बगल वाले कक्ष मे आमने सामने मेंज के बगल मे दो कुर्सियां रखी मिली जिस पर कोरोना प्लस लिखा । कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र मे चिकित्सा की स्थिति बेहाल है।सामुदायिक चिकित्सा केंद्र हो या प्राथमिक केंद्र हो कमोवेश यही हाल है।लम्बे इंतजार के बाद इन अस्पताल मे मरीज लौटे तो सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड रही हैं ।स्थिति है कि बांसी अस्पताल मे पैरासिटामोल तक की दवा नहीं है ,मांगने पर औषधि कक्ष मे कहा गया कि साहब के मेंज पर रखा है साहब से कहने पर कहा कि पैरासिटामोल नहीं है बोतल भी नहीं है।कब तक सर मिलेगा तो बोले कि कोई पता नहीं है।पूछने पर कि कोरोना प्लस की कुर्सी यहां क्यों रखी है तो चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि उस पर बराबर दवा का छिडकाव होता है।और सहायक से कहा कि कुर्सी से स्टीकर हटा दो । पूरा देश जिस कोरोना को लेकर इतना संजीदा है योद्धा के खिताब से नवाजे गए जिम्मेदार उसके प्रति कितने गंभीर हैं ये एक बानगी है।इस बारे मे सीएमओ इंद्रजीत गुप्ता ने कहा कि पैरासिटामोल प्रयाप्त रूप मे है अब पता नहीं कैसे वहां पर नहीं है।कुर्सी के बारे मे बताया कि ऐसी कोई कुर्सी हमने नहीं भेंजा है।कोरोना पाजिटिव जिस कुर्सी पर बैठ जाते हैं वो कुर्सी कोरोना पाजटिव नहीं होता है।
Post a Comment
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...
No comments:
Post a Comment