Wednesday, 21 October 2020

लापरवाह क्रय केंद्र प्रभारियों पर एसडीएम डुमरियागंज सख्त,03 को स्पष्टीकरण के साथ निलंबन का आदेश

डुमरियागंज । तहसीलअंतर्गत तहसील सभागार में धान क्रय केंद्र प्रभारी और राइस मिल के मालिकों के साथ बैठक की गई बैठक में निम्न कार्रवाई की गई। तीन क्रय केंद्र प्रभारी अनुपस्थित रहे ,जिनका स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्हें निलंबित करने के लिए जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।अनुपस्थित केंद्र प्रभारी ग्राम धनोहरी ,ग्राम हटवा ,ग्राम भरवलिया मुस्तकहम के रहे।सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों का धान रिजेक्ट ना किया जाए। यदि रिजेक्ट किया जाता है तो विपणन अधिकारी डुमरियागंज को सूचित अवश्य करें।धान क्रय केंद्र सदैव खुले रहेगे ।यदि किसी भी केंद्र प्रभारी का केंद्र बंद पाया जाता है तो निलंबन के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी ।राइस मिल मालिकों को निर्देशित किया गया कि धान क्रय केंद्र प्रभारियों से प्राप्त होने वाले धान लेने में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें अगर वह रिजक्ट करते हैं तो सीधे कार्यालय को सूचित करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक धान क्रय केंद्र प्रभारी प्रत्येक दिवस 20 किसानों से वार्ता करें और धान क्रय की प्रगति दो दिवस में कराएं । तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र पर लेखपालों की नियुक्ति करें ।जो किसानों और ग्राम प्रधानों से संपर्क कर क्रय कराने में किसानों का सहयोग करें


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...