Sunday, 18 October 2020

मेडिकल स्टोर समेत क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा दुकानें हुई बन्द क्षेत्र में दवा व्यवसाईयों में मचा हड़कंप

सिद्धार्थ नगर जनपद के डुमरियागंज तहसील अन्तर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेवा के अधिक्षक बीएन चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी केडी सिंह मय पुलिस बल के साथ भारत भारी (मोतीगंज) चौराहा पर स्थित शाहमोहम्द,शर्मा, चौधरी क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर समेत सहाबुल्लाह, अव्दुल गप्फार मेडिकल स्टोर पर गिरी गाज दुकान बन्द करवाकर चाभी अपने साथ ले गए अधिकारी । अधीक्षक ने बताया कि आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई है जिस के क्रम में झोलाछाप मेडिकल स्टोर क्लीनिक आदि पर कार्यवाही की गई है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...