Thursday, 29 October 2020

पत्रावली न्यायालय की गायब होने पर एसडीएम डुमरियागंज ने दिया प्राथमिक दर्ज करने का दिया निर्देश

डुमरियागंज। नामांतरण आदेश 26-2-97के खिलाफ कायमी प्रार्थना पत्र 06-7-20 को प्रस्तुत किया गया।हरीश बनाम सकटू वाद सं.255 की पत्रावली गायब मिली जिस पर एक्शन लेते हुए एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्दैश दिया। भानपुर रानी तहसील डुमरियागंज के ग्राम प्रधान संतोष कुमार के द्वारा जरिए अधिवक्ता न्यायालय नायब तहसीलदार डुमरियागंज के द्वारा निर्णीत नामांतरण के खिलाफ कायमी पत्र प्रस्तुत किया गया।परन्तु उक्त पत्रावली अभिलेखागार से गायब मिली।पुनश्च राजस्व अभिलेखागार सिद्धार्थ नगर से उक्त पत्रावली की मांग प्रेषित की गई।जिले से पत्रावली दाखिल दफ्तर की मय तारीख पत्रांक सहित सूचना चाही गई।पुनः पत्रावलियों की गहन जांच की गई परन्तु उक्त पत्रावली की प्रविष्ट दाखिल रजिस्टर मे नहीं पाई गई।यद्यपि उक्त पत्रावलि रजिस्टर वर्ष 1997 मे दर्ज है।तथा नामांतरण आदेश रजिस्टर मालिकान मे भी दर्ज है।निस्तारण के लिए पुनर्गठन के लिए अनुमति मांगी गई है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...