हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
बांसी। मिठवल ब्लाक निसहर गांव में चल रही योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। लगभग 6 महीने से ग्राम पंचायत अधिकारी विहीन गांव में प्रशासनिक देखभाल है नतीजे मे निसहर ग्राम पंचायत की स्थिति और बिगड़ गई है ।बने हुए शौचालय की स्थिति बदतर है ।कहीं कोहडा के आगोश में दबा है तो कहीं-कही छत भी नहीं है ।कोई लगातार ब्लॉक मुख्यालय पर दौड़ रहा है तो कोई शौचालय बनाकर रुपये की प्रतीक्षा में है ।बेचूलाल व मुन्नीलाल अपना शौचालय बनाकर पैसे की प्रतीक्षा में हैं अभी उनको 5000 मिले हैं किसी के शौचालय के ऊपर छत ही नहीं है । निशा देवी का हाल यह है कि उनको शौचालय मिला ही नहीं है। । मनरेगा में भी काफी लोगो ने शिकायत की है । राम सनेही गुप्ता का कहना है कि काम करने के बाद भी खाते में पैसा नहीं आ रहा है किराए के लोगों से काम करा कर पैसा निकाल लिया गया है अंगूठा लगाने के बाद ₹100 पकड़ा दिया जाता है। इमानदारी से मनरेगा मजदूरों की जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी नजर आ जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार गांव का काम महेंद्र कुमार सारा हिसाब देखते हैं ,हिसाब-किताब उन्हीं के पास रहता है। ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों के चौखट पर बार-बार दौड़ लगाते हुए अनिल गुप्ता पुत्र रामसनेही गुप्ता कह रहे हैं की ग्रामीणों को उनका हक दिलाने के लिए कई दिनो से जुटे है। अगर जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी जाऊंगा। इस बारे खण्ड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी
Post a Comment
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...
No comments:
Post a Comment