Wednesday, 21 October 2020

पुलिस स्मृति दिवस पर लद्दाख मे शहीद हुए जवानो को पुलिस लाइन मे दी गई श्रृद्धांजलि

सिद्धार्थ नगर। राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें शहीद पुलिस जवानों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज दिनांक 21 बुधवार 2020 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया। शहीदों को पुष्प-चक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया गया। महोदय द्वारा बताया कि 21 बुधवार 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात भारतीय पुलिस के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था, इस लड़ाई में 10 जवान शहीद हो गए थे, पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों का याद कर दिवंगत-आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। इस अवसर पर मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...