Friday, 30 October 2020

शास्त्र और शस्त्र पूजा आरएसएस के षट् त्यौहारों मे है -रामचंद्र चौधरी ,विभाग संघचालक

डुमरियागंज। विजयदशमी के पवित्र अवसर पर बृहस्पतिवार को सरस्वती शिशु मंदिर डुमरियागंज मे संघ ने शस्त्र पूजन कर अपनी प्राचीन विरासत को संजोया है। इस अवसर पर संघ के सिद्धार्थ नगर विभाग के संघ चालक रामचंद्र चौधरी (मुंशी)जी ने कहा कि हिंदू संस्कृति मे शस्त्र और शास्त्र दोनो का महत्वपूर्ण स्थान है।आदि कालीन परंपरा मे गुरूकुलों सहित विद्या अध्ययन केंद्रों मे विद्यार्थियों को दोनों की शिक्षा दी जारी है।संघ अपने प्राचीन सभ्यताओं को अर्वाचीन तरीके से संघ.की शाखाओं मे मनाता है।इस दिन का शास्त्रीय और खगोलीय महत्व.है।शास्त्र हमे समाज को शिक्षित करने के साथ पूर्णता के तरफ अग्रेसर करता है तो शस्त्र अपने ऊपर आई हुई संकट मे मदद करता है।खंड कारवाह वेद प्रकाश पांडेय, सह खंड कारवाह राकेश दूबे,रवि पांडेय के साथ कई स्वयं सेवक उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...