Saturday, 10 October 2020

शमनशुल्क 70300 रूपये वसूलने के साथ जनपद मे पुलिस ने 04 थानों पर विभिन्न अपराधों मे दर्ज किया मुकदमा

सिद्धार्थ नगर । दिनांक 09-10-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब,संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 80 वाहनों से 70,300,रु0 समन शुल्क वसूल किया गया । थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अज्ञात से 30 किग्रा नेपाली मटर कीमती 1500 रूपये बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0000/2020 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अज्ञात से 30 किग्रा नेपाली मटर कीमती 1500 रूपये बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0000/2020 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा पुत्र आत्माराम सा0 परसा बुजुर्ग थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/2020 धारा 60(क) आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 109/2020 धारा 354क भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त मुस्ताक पुत्र इस्लाम सा0 fc जमुअहवा टोला पण्डितपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...