Sunday, 18 October 2020

शरदीय नवरात्रि को कोविड-19 का पालन करते हुए मनाएं - मोनी पाण्डेय,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष

सिद्धार्थनगर । भाजपा के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने जनता से अपील करते हुए.कहा कि 09 दिन तक चलने वाले नवदुर्गा महोत्सव के तहत जिले की सम्मानित जनता कोविड -19 के तहत जारी गाइइनेस के अनुसार मनाए। नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि इस समय देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है हमें भी कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इससे बचाव रखने की जरूरत है ।और भीड़भाड़ इकट्ठे ना करें। 2 गज की दूरी बनाकर हम देवी के पंडालों में जाकर उनकी पूजा अर्चना कर अपने आप को सुरक्षित रखें। मातृशक्ति जब अपनी जिम्मेदारी को स्वयं समझेंगे इससे दूसरी बहने भी जागृत होंगी।आपसी सद्भावना व भाईचारा और सामाजिक समरसता भंग न होने पाए इस बात का ध्यान रखना होगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...