Thursday, 29 October 2020

थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के इमाम व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता मे हुई


बांसी। बृहस्पतिवार को आगामी बारावफात त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में एवं प्रभारी क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में बांसी थाना पर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के इमाम व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग की गई इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी को कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य शासन द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं प्रस्तावित जलसा में सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति होने एवं ध्वनि वितरक यंत्र का बिना अनुमति उपयोग ना करने का निर्देश देते हुए उक्त त्यौहार के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों को प्रतिबंधित किया गया उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु सभी से आग्रह व निर्देश दिए गए। जिस पर उपस्थित इमामो व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन करने की सहमति प्रदान की गई। इस दौरान यस आई जीवन तिवारी शशांक सिंह सहित नगर के इमाम व संभ्रांत व्यक्ति निजामुद्दीन नूरी इकबाल अहमद इम्तियाज अली मुख्तार अहमद कारी नुसरत अली इरशाद अहमद मिस्टर मुजीब उर रहमान शमीम अहमद मुख्तार अहमद अफजाल अहमद सैयद शफीक उर रहमान ग्राम प्रधान सन्ने खान नाजिम काजू खान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...