Saturday, 31 October 2020

योजनाओं को मंजिल तक पहुंचाने मे लगे हैं मिठवल ब्लाक के खंड विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह

बांसी । तहसील क्षेत्र के मिठवल ब्लाक मे सरकारी मद मे आए धन को समुचित रूप से पात्रों तक पहुचाने मे बीडिओ रघुनाथ सिंह पूरी तरह से लगे हुए हैं। 121 ग्राम पंचायतो को समेटे मिठवल ब्लाक कभी संदेह के घेरे मे था। सरकारी धन बैंक के खातों मे पडा रहता था । विभिन्न परियोजनाओं का माध्यम ब्लाक ही होता है।ब्लाक के कार्यों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बाबुओं की होती है। इन परिस्थितियों को खंड विकास अधिकारी ने बखूबी समझा और लगातार बैठक कर सबको अपने काम पर लगाए। केंद्र और राज्य सरकार की सफाई के प्रति चलने वाली 'हर घर शौचालय' को प्राथमिकता पर रखे,शिकायतें के क्रम मे गांवो मे जाकर स्थितियों का मूल्यांकन किए जरूरत पडी तो कठोर कदम भी उठाए हैं।गरीबों को मिलने वाले आवास मे जारी कमीशन पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी कर रखे है कुछ स्वयंभू प्रधानो के द्वारा योजनाओं का धन निकाल लिया गया था जिसमे कडा रवैया अख्तियार करते हुए कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र करने का आदेश दिया है। गांवो मे बन रहे आरसीसी और खडंजा के मानकों से समझौता न करने का निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दे रखा है। सहजता मे कोई भी ग्रामीण अपनी आवश्यकता को लेकर मिल सकता है। इस संबध मे बेलगडी के मोहम्मद नजीर हों या पथरा बाजार क्षेत्र के कपियवा के राम सुभग तिवारी हो कहते हैं कि साहब तुरंत सुनवाई हो रही है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...