Sunday, 4 October 2020

 युवक की मौत से गांव के लोगों में शोक का माहौल

पथरा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम झंाहराव के निवासी अकरम अली के बड़े सुपुत्र मारूफ का हुआ निधन। 25 वर्षीय मारूफ विगत दिनों से बीमार चल रहे थे टाइफाइड की बीमारी उनको हो गई थी लॉकडाउन के कारण घर की स्थिति सही ना होने से अपनी रोजी रोटी के लिए वह मुंबई चले गए थे कुछ दिन बाद मारूफ की स्थिति बिगड़ती गई हॉस्पिटल में जाने के बाद डॉक्टरों ने अधिक ऑक्सीजन बढ़ा दिया इसके कारण मारूफ की हो गई मौत लास अभी मुंबई से चली है घर पर नहीं पहुंची है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है अकरम रो-रोकर कह रहे हैं कि हमारे घर के सबसे बड़े लड़के जिनसे हमारे घर की रोजी रोटी चलती है अल्लाह पाक ने उनको ही उठा लिया अब किस तरीके से हम लोगों की रोजी-रोटी चलेगी गांव और क्षेत्र के लोगों के मारूफ के मौत से उड़ गई है चेहरे की रौनक


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...