Monday, 30 November 2020

200 से ऊपर लोगों ने रमवापुर दूबे ग्राम मे कराया निःशुल्क नेत्र परीक्षण

बांसी। पूर्व नियोजित आयोजन के तहत तहसील के रमवापुर दूबे ग्रामसभा मे काफी बडी संख्या मे लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया और दवाइयां भी ली हैं। इस बारे मे तकनीकी सलाहकार नगर विकास उत्तर प्रदेश के दीपेन्द्र कुमार त्रिपाठी के पहल पर 29 नवम्बर को इस ग्राम मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ दवाइयों का इंतेजमात किया गया था।सुबह से ही मरीजों की संख्या जुटनी शुरू हो गई थी जो काफी देर तक चली। इस बीच मे आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया।पैंडी,मिठवल,रमवापुर दूबे सहित क्षेत्र के कई गांवो के लोगों ने इस अवसर पर अपना नेत्र परीक्षण कराया।जरूरत के अनुसार लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दिए गए।इस बारे मे त्रिपाठी जी ने कहा कि किसी कारण से जो लोग अपना दवा बाहर जाकर नहीं करा सकते हैं उनके लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया है।225लोगों ने अपने नेत्र विकार संबधी परेशानियों को लेकर परीक्षण कराया जिनकों जांचोपरांत दवाइयां दी गई हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...