Monday, 23 November 2020

29 नवम्बर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

बांसी । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रमवापुर दुबे में 29 नवम्बर दिन रविवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया है। नेत्र विकार संबधी कई प्रकार के व्याधियों से काफी बडी संख्या मे आम लोग प्रभावित रहते हैं।इस बारे में दीपेंद्र मणि त्रिपाठी, तकनीकी सलाहकार-नगर विकास उत्तर प्रदेश ने बतलाया कि नेत्र परीक्षण के साथ समस्त दवाएं मुफ्त हैं।किसी किस्म का शुल्क पीडितों से नहीं लिया जाएगा।लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इससे रमवापुर दूबे सहित आस पास के क्षेत्र वासी भी लाभ उठा सकते हैं।जन जागरूकता के तहत लोगों से संचार माध्यमों के जरिये संपर्क किया जा रहा है।ग्राम वासियों का सहयोग भी मिल रहा है।सुबह 9बजे से लगने वाले शिविर मे आप लोग आएं और नेत्र परीक्षण कराके डाक्टर की सलाह पर जरूरी दवाएं प्राप्त करें।हमारा प्रयास है कि जो लोग किसी कारण से अपना इलाज बाहर जाकर नहीं कर सकते हैं वो यहीं पर निशुल्क अपना इलाज कराएं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...