Monday, 2 November 2020

307 के मुजरिम को 01चाकू 02मोबाइल फोन और 2170 रूपए के साथ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांसी । पैसे की लेन देन मे चिउटी पुल पर घटी घटना के बारे मे कोतवाली पुलिस को 36 घंटे के अंदर ही सफलता मिल गई ।रूपए की लेन -देन को लेकर हुई घटना के बारे मे पुलिस ने बांसी कोतवाली मे प्रेस कांफ्रेंस करके विस्तृत जानकारी दी है। भरथना निवासी प्रहलाद पुत्र राम अजोर ने पुलिस से शिकायत किया कि 31-10-2020को सूरज पांडेय पुत्र चंद्र मणि पांडेय ग्राम-पिपरा फरदंग पुर और ओमकार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव ग्राम पंचमोहनी थाना खेसरहा ने जानलेवा हमला किया है।घटना की सूचना पर बांसी पुलिस और सर्विलांस सेल अभियुक्तो के धर पकड मे लग गए।पुलिस और सर्विलांस की मेहनत रंग लाई और अभियुक्तो को 36 घंटे के अंदर पिपरा फरदंग बाग व पंचमोहनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तो के खिलाफ 341/2020 धारा 307 भादवि लगाया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ.नि वीरेंद्र कुंवर,उ.नि शशांक कुमार सिंह,उ.नि.रमेश साहनी,उ.नि.जीवन त्रिपाठी, हे.कां.सुरेश वरूण,हे.कां.अशोक कुमार चंद,कां.कैलाशनाथ यादव,कां.रमेश यादव, कां.श्यामसुंदर मौर्य और सर्विलांस सेल के कांस्टेबल दिलीप द्विवेदी उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...