Tuesday, 17 November 2020

आवास के आस मे पात्र अपनी मांग लेकर पहुंचा तहसील दिवस

बांसी। ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की जुगलबंदी कई जगहों पर गरीब ग्रामीणों पर भारी पड रहा है।सारे कायदे कानूनों का विष्लेषण इन के द्वारा पूरा हो रहा है।गांव के मालिक बने इन जुगल जोंडों को पात्र और अपात्र जेब की गर्मी से नजर आ रहे हैं।एक तरफ सरकारी तौर पर माइक लगा कर प्रचार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ मिठलव ब्लाक के पोखरभिटवा निवासी प्रेमचंद ग्राम पंचायत दानोकुइयां के सिक्रेटरी पर नाम काट देने की शिकायत लेकर तहसील दिवस बांसी पहुंच गए हैं। मंगलवार को लगे तहसील दिवस मे इन्होने प्रभारी महोदय को शिकायत दी कि मकान छप्पर का है और पात्रता की श्रेणी रखते हुए भी सिक्रेटरी ने नाम काट दिया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...