Thursday, 19 November 2020

भू व्यवसायी 01महीने के अंदर रियल एस्टेट रेग्युलेशन एक्ट आदि के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं-एसडीएम डुमरियागंज

100व्यवसाई चिन्हित, तहसीलदार, थानेदार रखें पृथक रजिस्टर


डुमरियागंज । तहसील अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज , नगर पंचायत भारत भारी, नगर पंचायत बढ़नी चाफा ,कोनकटी, बेवा चौराहा आदि विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक भूमि अवैध भूमि व्यवसाई चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें 1 महीने के अंदर रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट 2016 आदि अधिनियम अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराए जाने का नोटिस निर्गत किया गया है। यदि एक माह के अंदर समुचित अभिलेख प्रस्तुत नहीं करते हैं तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।कतिपय व्यवसायियों द्वारा धनबल, बाहुबल आदि का प्रयोग कर विवादित भूमियों को खरीदने बेचने का कारोबार किया जा रहा है। अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जिसके कारण भूमि विवाद पैदा हो रहे है, शांति व्यवस्था भंग करने का प्रबल खतरा बना हुआ है।गरीब एवं अशिक्षित किसानों से को गुमराह कर उनकी जमीन एग्रीमेंट करा ली जा रही है। गरीब किसानों में भी असंतोष की भावना पैदा हो रही है तहसीलों में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।पूर्व में कतिपय भूमि व्यवसाई ने सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर सरकारी भूमि के क्रय विक्रय करते रहे हैं जैसे डुमरियागंज का ताल आदि ऐसे अनेक इंद्राज जांच कर निरस्त करते हुए पुनः सरकारी खाते में दर्ज किया गया है और संबंधित के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।समस्त थानाध्यक्षों एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय में भू व्यवसायियों का एक पृथक से रजिस्टर बनाएं और उनका समस्त विवरण रखें। यदि वह नियमों के प्रतिकूल ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...