Friday, 13 November 2020

गरीबों को मिलने वाला प्रधान मंत्री मकान,मालिक बने हैं ग्राम प्रधान

सिद्धार्थ नगर । गांवो मे गरीब गुरबों को मिलने वाले केंद्र सरकार की योजना के तहत आवासों मे ग्राम प्रधानों की मनमानी चल रही है।पात्र अपात्र और कुपात्रों की प्रक्रिया प्रधान का विवेक तय कर रहा है। डुमरियागंज तहसील के जुडवनिया ग्रामीणों का जो कहना है कमोवेश पूरे जनपद मे वही हाल है।वोट के राजनीति के चलते गांव कई हिस्से मे बट चुका है।सर्वे- सर्वा बने जनप्रतिनिधि अपने को प्राथमिकता के आधार पर आवास विहीन लोगों की सूची बनाते हैं । इसमे भी उन्ही के खाते मे पैंसा आता है जो तयशुदा शर्तों को पूरी कर दे।चूंकि सारे कार्य मे पूरी तरह गोपनीयता बरती जा रही है इसलिए तहसील मुख्यालय सहित गांव गांव घूम रहे जागरूकता अभियान के आटो द्वारा किए जा प्रचार का क्या असर होता है कहा नहीं जा सकता।अगर किसी ने प्रधान से कहा भी तो उन्होंने जिले की जांच कमेटी के ऊपर पल्ला झाड़ दिया। कुछ अन्य जानकारों की मानी जाय तो प्रधानों को वाच करने वाले ऊपर बैठे हैं ।फाइल का खर्च और दौडने धूपने के साथ थोक मे मामला तय हो जाता है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...