Sunday, 15 November 2020

इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश की प्रैसीडेंट (महिला बिंग) बनी आकांक्षा सक्सेना

इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश की प्रैसीडेंट (महिला बिंग) बनी आकांक्षा सक्सेना। आकांक्षा सक्सेना को यह पद इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मो. जहांगीर ने नियुक्त किया है। बता दें कि आकांक्षा सक्सेना मथुरा में जन्मीं, औरैया की साहित्यकार हैं जिनकी लिखी हुई कई किताबें एमाजोन पर ऑनलाइन पढ़ी जाती हैं, वह वाराणसी से सच की दस्तक मैग्जीन की न्यूज एडीटर व यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्ट इंटर गवर्नमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए की एडीटर इन चीफ व 'समाज और हम' नाम के ब्लॉग की चर्चित ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना, स्क्रीन राईटिंग एसोसिएशन मुम्बई की सदस्य हैं, उनकी लिखे गीत दर्दफेहमियां पर एक दर्दफेहमियां नाम शॉर्ट फिल्म भी यूट्यूब पर मौजूद है जिसकी स्क्रिप्ट, डायलॉग, थीम, आकांक्षा सक्सेना ने ही दी है। इसके साथ वह इंडोनेशिया के कुटई कीराजॉन किंग डाॅ. एचसी.एमएसपीए. लानस्याहरीशज़ा की संस्था एडूकेंडा पैरा पाजा की उत्तर प्रदेश की रीजनल प्रैसीडेंट हैं व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद में बतौर स्वयंसेवक नियुक्त हैं। तथा वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स काउंसिल, यूएसए की पीआरओ व संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएनडीईएसए) के सदस्य, डायनेमिक पीस रेस्क्यू मिसाइल इंटरनेशनल (शांति अकादमी) नाइजीरिया की सदस्य है। इन सब कीर्तिमान को देखते हुये वर्तमान में होनरेबल डोनाल्ड ट्रम्प के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर लेफ्टिनेंट जनरल जीएम प्रो. डॉ. जसबीर सिंह के सहयोग द्वारा ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को बहुत ही अनमोल और दुर्लभ मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के हस्ताक्षर सहित प्रैसीडेंटल एक्टिव लाईफ स्टाइल अवार्ड यूएसए व प्रैसीडेंटल यूथ फिटनेस अवार्ड, यूएसए से अवार्ड सर्टिफिकेट व मैडल जारी करके सम्मानित किया है।बता दें कि आकांक्षा सक्सेना वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर हैं। उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड भी इंडोनेशिया के कुटई कीराजॉन किंग डाॅ. एचसी.एमएसपीए. लानस्याहरीशज़ा का भारत में पहला इंटरव्यू और इतिहास लिखने वाली प्रथम भारतीय महिला ब्लॉगर पत्रकार होने का वर्ल्ड रिकार्ड मिला है। तथा इसके अतिरिक्त प्रैसीडेंट ट्रम्प के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर डॉ जसबीर सिंह का भारत में पहला इंटरव्यू लेने वाली वह प्रथम भारतीय महिला पत्रकार हैं जिनका यह इंटरव्यू लगभग दो सौ जगह प्रकाशित हुआ है। इसके अतिरिक्त देश विदेश के उन्हें लेेखन, पत्रकारिता,सोसलवर्क में कई महत्वपूर्ण सम्मान हासिल हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...