Monday, 16 November 2020

इन्वर्टर के शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक

पथरा बाजार । थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहरी बुजुर्ग चौराहे पर रात्रि 01बजे के करीब इन्वर्टर के शार्ट -सर्किट के कारण लगी आग से मिठाई लाल के दुकान में रखे हुए तमाम बर्तन साड़ी ,कपड़े, पैसे ,इंटर तक की किताबें, कापी के साथ घरेलू सामान सब जलकर खाक हो गए।आग को बेकाबू देखकर फोन करने पर फायर सेवा दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया।इस दर्दनाक घटना मे 03 से 04 लाख रूपए का नुकसान हो जाने की आशंका है।इस घटना से मिठाई लाल की कमर टूट गई है।दुकान जल जाने के बाद पूरे परिवार की हालत बद से बदतर हो गई है।रोजी-रोटी चलाने वाली दुकान अब काफी नुकसान में पहुंच गई है। परिवार के किसी भी व्यक्ति पर जान का खतरा न होने से मिठाई लाल ने कहा कि भगवान की बहुत बड़ी कृपा थी मेरे ऊपर जिससे मेरा पूरा परिवार साह कुशल है।सेहरी स्टेट के संचालक विक्रम सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीडित परिवार को ढांढस बधाते हुए सहायता का आश्वासन दिया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...