Monday, 2 November 2020

जन अधिकार पार्टी ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बांसी।केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश श्रम कानूनों के साथ नई शिक्षा नीति से असंतुष्ट जन अधिकार पार्टी के हरिशंकर मौर्य के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने सोमवार को तहसील प्रशासन मे एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा है। अपने मांग पत्र मे बिगडती कानून व्यवस्था और योजनाबद्ध तरीके से आरक्षण समाप्त करने,क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू किए जाने के विरुद्ध भागीदारी जन मोर्चा के अहवान पर जन अधिकार पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है।अपने 12सूत्री मांगो मे कृषि,पेट्रोल डीजल,सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति,आवारा पशुओं से निजात, दलित उत्पीड़न रोकने सहित अन्य कई मांगो को शामिल किया है।ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष जगन्नाथ मौर्य,अखिलेश मौर्य कुलदीप मौर्य के साथ कई पदाधिकारी शामिल रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...