Monday, 2 November 2020

कोटेदार की जांच करने पहुंचे मिठवल ब्लाक के पूर्ति निरीक्षक

पथरा बाजार । लगातार कम तौल और गल्ले मे कटौती से परेशान पथरा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।राजनीतिक शरण पाए कोटेदार के विरुद्ध विभागीय लापरवाही काफी लंबे समय तक जारी रहा । सोमवार को शिकायत कर्ता संतोष कुमार के शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक सीपी राव ने गांव मे पहुंच कर जांच की है। लगभग 01घंटे की जांच मे संतोष,विजय कुमार दीनानाथ आदि लोंगो का लिखित बयान लेकर पूर्ति निरीक्षक वापस चले आए।लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने अपना लिखित बयान दर्ज कराया है।इस संबध मे पूर्ति निरीक्षक मिठवल से संपर्क करने पर मोबाइल नं हमेशा की तरह बंद रहा ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...