Tuesday, 17 November 2020

निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर 17 नवम्बर 2020 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध बालिका डिग्री कालेज भीमापार, सिद्धार्थनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी, सिद्धार्थनगर दीपक मीणा द्वारा किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, सिद्धार्थनगर दीपक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान की तिथि दिनांक 22 नवम्बर, 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर तथा 13 दिसम्बर 2020 की तिथि घोषित की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त युवा एवं महिला मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नही है उनका नाम नियमानुसार सम्पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए सम्मिलित किया जायेगा। इस विशेष पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को खासकर युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम जिनकी आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा। इस कार्य के लिए जनपद के सभी बूथों पर बी0एल0ओ0 की ड्यिूटी लगायी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी, सिद्धार्थनगर दीपक मीणा ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता के रूप में नाम दर्ज है तथा उसके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता के रूप में दर्ज है तो ऐसे एक से अधिक स्थान से नाम काटने के सम्बन्ध में फार्म-7, और जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से काटने के लिए फार्म-8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराये। मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने एवं नाम देखने की भी व्यवस्था है इसके लिए इसकी साइट पर आनलाइन आवेदन/नाम देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) री सीताराम गुप्ता, उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, प्राचार्य बुद्ध बालिका डिग्री कालेज भीमापार, सिद्धार्थनगर डाॅ0 मनु शर्मा, अध्यक्ष, बुद्ध बालिका डिग्री कालेज भीमापार, सिद्धार्थनगर राजेश शर्मा, डाॅ0 विजय प्रताप, मनीराम बौद्ध, व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रामकरन गुप्ता, लेखपाल द्वारा किया गया।े


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...