Monday, 30 November 2020

न्याय पंचायत स्तर पर बैठक कर के कांग्रेस ने दिया संगठनात्मक दायित्व

संगठन सृजन अभियान के तहत पंचायत स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष का दौरा


पथरा बाजार। पाइलट प्रोजेक्ट से अलग होकर जमीन से जुडकर जनता मे अपना प्रभाव बढाने के क्रम मे कांग्रेस पार्टी ने डुमरियागंज विधान सभा के ग्राम झहरांव मे न्याय पंचायत की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति मे की है। शीर्ष नेतृत्व के अहवान पर संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बैठक की गई । इस क्रम मे पिपरा रामलाल न्याय पंचायत मे हुए आयोजन मे बडी संख्या मे लोगों ने भाग लिया । मुकेश चौबे के नेतृत्व मे आयोजित इस कार्यक्रम मे मौलाना हमीदुल्ला चौधरी ने जमीनी स्तर पर जुडे लोगों का विवरण देते हुए कहा कि आप जब चाहें कार्यक्रम करा सकते हैं।अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने निचली स्तर पर ईकाइयों मे गांव की कमेटी मजबूत करने सहित न्याय पंचायतों की मजबूती,और ब्लाकों के गठन की बात कही है। निचले स्तर पर गठन की फायदा बताते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर सीधा हमला किया।सिल सिलेवार घटनाओं पर सरकारी निष्कृयता और किसानों की समस्याओं से उपजे आंदोलन पर कहा कि सरकार पूजीपतियों की सरकार है।आपकी उपज पूंजीपति सस्ते दामों पर लेकर डम्प कर लेंगे।01साल मे 350 किसानों ने आत्महत्या की है।बीमा कंपनी 03 सालों से किसी को कुछ भी नहीं देता। खाद की कीमत और बोरे मे कटौती के साथ योगी के रोजगार देने की नीतियों पर सवाल खडे किए।आंकडों सहित बेरोजगारों की संख्या ,केंद्र व राज्य सरकार की असफलता, कोरोना काल मे हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा ।कार्यक्रम मे पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम के साथ जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...