Wednesday, 11 November 2020

रिपब्लिक भारत के एडीटर इन चीफ की रिहाई पर जताई खुशी

बांसी ।लोकतंत्र के सबसे भरोसेमंद स्तम्भ पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया गया हमला पत्रकार बिरादरी को व्यथित कर दिया है।रिपब्लिक भारत के एडीटर इन चीफ की वेल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार करने के कारण बांसी के जर्नलिस्टों मे प्रसन्नता दिखाई पडी है। जमानत की खबर लगभग 04बजे मिलने के बाद ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल, नवतेज टीबी के जिला संवाददाता लखपति शर्मा,राष्ट्रीय स्वरूप के तहसील प्रभारी अवधेश दूबे,आडिशन टाइम्स के जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश मूर्तिकार, उमेश वांणी के एडीटर इन चीफ मुकेश धर द्विवेदी, वायस आफ सिद्धार्थ के प्रधान संपादक राकेश दूबे, यूपी टीबी के वीके मिश्रा सहित कई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।इस बीच मे उपस्थिति पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र की कसौटी पत्रकारिता से ही तय होती है।स्वतंत्रता हमारा अधिकार है।जिस तरह से महाराष्ट्र मे सरकार ने पत्रकारिता का गला घोंटा है उसका सर्वत्र निंदा हो रहा है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...