Monday, 2 November 2020

शोहरतगढ़ बाजार की बढेगी रौनक, बाबा के सपने को पूरा करने का सौभाग्य मिला- युवा समाजसेवी अभय

शोहरतगढ़ में हीरा कांप्लेक्स का निवर्तमान प्रधान कलावती देवी ने फीता काटकर लोकार्पण किया


शोहरतगढ़। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में श्रीरामजानकी मंदिर के सामने स्थित हीरा कांप्लेक्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रधान कलावती देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा समाजसेवी अभय प्रताप सिंह ने हीरा कांप्लेक्स का निर्माण कराकर नगर के युवाओं को रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान किया है। शोहरतगढ़ में यह पहला कांप्लेक्स है। यहां पर एक छत के नीचें ग्राहकों को सारी सुविधा उपलब्ध होगी। कांप्लेक्स में रेस्टोरेंट, रेडीमेड, मोबाइल, पतंजलि आदि की दुकानें खुली हुई है। कार्यक्रम आयोजक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे अपने बाबा हीरा सिंह के सपनों को पूरा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नगर में हीरा कांप्लेक्स का उद्देश्य नगर के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है और शोहरतगढ़ बाजार की रौनक को बढाना। इस दौरान सपा नेता वीरेंद्र तिवारी, उग्रसेन प्रताप सिंह, वकील खान, प्रगति पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, जिलापंचायत सदस्य अजय सिंह, महावीर वर्मा, कन्हैया लाल सर्राफा, दिनेश दुबे, पंकज यादव, सभासद संजीव जायसवाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...