Monday, 30 November 2020

श्रम विभाग ने कैम्प लगाकर लोगो को किया जागरूक

कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग व युवा समाज सेवी प्रत्युष अमर रहे मौजूद


खुनियांव : सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिये खुनियांव विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत सेमरी में सोमवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी की अध्यक्षता व युवा समाजसेवी चित्रांश प्रत्युष अमर गोल्हौरा एवम अखिलेश मौर्या, की उपस्थिति में कैम्प लगाकर लोगो को रोजगार के लिए जागरूक किया गया तथा श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया जिसमे लोगो को रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी तथा युवा समाजसेवी चित्रांश प्रत्युष अमर गोल्हौरा के द्वारा युवाओ को रोजगार के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि आज के दौर में यदि व्यक्ति के पास कोई हुनर हो तो वह रोजगार को आसानी से प्राप्त कर सकता है, रोजगार को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्वरोजगार के तरफ भी बढ़ावा दे रही जिसके लिये सरकार मुद्रा लोन व्यापार लोन आदि तरह की योजनाओं को चलाया जा रहा है जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिले और ज्यादे से ज्यादे लोगो को रोजगार प्राप्त हो उक्त अवसर पर राघवेंद्र सहाय उर्फ राजा भैया , युवा समाजसेवी अखिलेश मौर्या, प्रमोद श्रीवास्तव उर्फ सबलू , अमित त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप राज मौर्या , लालू यादव , आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...