Saturday, 21 November 2020

तहसील क्षेत्र के देशी,अंग्रेजी शराब की दुकानों के निरीक्षण मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी ने दिया निर्देश

बांसी।जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी जग प्रवेश बांसी पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद एवं आबकारी की संगीत टीम ने तहसील क्षेत्र के देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। सबसे पहले दानों कुइयां अंग्रेजी शराब की दुकान तथा भटौली सरकारी देसी शराब की दुकान एवं डिड़ई सरकारी देसी शराब की दुकान व मनिकौरा नानकार सरकारी देसी शराब की दुकान तथा सरकारी देशी शराब रामनगर करमा बाजार के सरकारी देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया।इस क्रम मे स्टाक रजिस्टर, तयशुदा कीमत और साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश भी दिया।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...