Wednesday, 11 November 2020

तहसील परिसर मे चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण एसडीएम ने किया

डुमरियागंज । तहसील पसिसर खाली पडे जमीनों के बहुरने के दिन आ गए हैं। बुधवार को उपजिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने निर्माण कार्यों की बारीकी से निरीक्षण की है।इस बीच मे जमीन के हर हिस्से की दूरगामी उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिए हैं। गाडियों के लिए गैराज,वाथरूम और वाउंड्री वाल की उंचाई के साथ परिसर मे स्थापित मंदिर की उंचाई बढाने के लिए निरीक्षण किए। अंग्रेजों के समय का बना डुमरियागंज तहसील काफी समय तक जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पडा रहा ।इस दौरान जमीन माफियाओं की निगाह से कीमती जमीन बची नहीं। तत्कालीन उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने अपने अधिकारों का सदुपयोग करके इन जमीनों कों माफियाओं से छुडाए। इस विषय मे उन्होंने कहा कि मै भरसक प्रयास कर रहा हूं कि तहसील के स्वरूप मे परिवर्तन आए।मंदिर और कूंए को देखकर इसको बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है।जहां तक कब्जाधारी माफियाओं की बात है तो सरकारी जमीन को छोडना पडेगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...