Monday, 9 November 2020

विभाग योजना के लिए आर एस एस ने जिला केंद्र पर किया बैठक

सिद्धार्थ नगर । अपने दायित्व धारियों की जिम्मेदारी को सुदृढ करने के लिए विभाग, जिला और खंड कार्यकारिणी मे फेरबदल हेतु आर एस एस के द्वारा सिद्धार्थ नगर विभाग की बैठक रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज सिद्धार्थ नगर मे किया गया। गोरखपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष जी सह प्रांत प्रचारक ,प्रांत कार्यवाह पृथ्वीराज जी के साथ विभाग प्रचारक सुरजीत जी की उपस्थिति मे कार्यक्रम 03 सत्र मे चला । प्रथम सत्र मे गण गीत के पश्चात सिद्धार्थ नगर,बांसी,नौतनवा और महाराजगंज से आए हुए स्वयंसेवकों की जानकारी ली गई। द्वितीय सत्र मे शाखा को नियमित करने पर चले चर्चे के बाद जिला संघ चालक की न्युक्ति दिनेश पांडेय के रूप मे की गई है।तृतीय सत्र मे भोजन के पश्चात विभाग संघ चालक रामचंद्र चौधरी की दुबारा वापसी के साथ जिलों के कार्यकारिणी के साथ कई दर्जन खंड कार्यवाह,शारीरिक प्रमुख,संपर्क प्रमुखों के साथ संघ की गतिविधियों के लिए नामों की घोषणा की गई है।समापन समारोह मे प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने लोकतंत्र मे भारतीय जनमानस के विश्वास पर बोलते हुए कहा निर्णय का आधार जीवन मूल्य होता है।भारतीय परंपरा मे विपरीत निर्णय पर भी विश्वास व्यक्त किया जाता है ।सभाजीत जी,राजकुमार अग्रहरि, ज्ञानेंद्र, राकेश सिंह,राकेश दूबे के साथ कई दर्जन स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...