Friday, 20 November 2020

विधि विरूद्व सहकारी भूमि के आवंटन पर 08 आवंटियों को जारी हुई नोटिस

मामले मे शामिल लोगोँ के विरुद्ध प्रशासन सख्त


डुमरियागंज । तहसील अंतर्गत सहकारिता विभाग बैदौलागढ मे संघ की भूमि को 8 व्यक्तियों को फर्जी एवं विधि विरुद्ध तरीके से आवंटन करने की शिकायत संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष सहकारिता संघ डुमरियागंज द्वारा की गई,जिसमें तीन नाबालिक बच्चों के नाम भी आवंटन सहकारिता संघ की भूमि पर पाया गया एवं एक ही परिवार के 4 लोगों को सहकारिता की भूमि पर दुकान आवंटित की गई है। ,इसमें लोगों ने बताया कि स्काई होटल की मालिक के परिवार की 4 दुकानें हैं ।अब्बास रिजवी नाबालिग पुत्र, जीनत फातिमा नाबालिग पुत्री ,रौनक नाबालिग पुत्री वसी उल हक, सबीना खातून निवासी हल्लौर की है ।श्रीमती असगरी बेगम निवासी बसडिलिया , काजी नियामतुल्ला निवासी जबजौआ, श्रीमती अशरूनिशा निवासी सिकहरा एवं रुस्तम अली निवासी माली मैनहा को दुकान आवंटित की गई।निवासियों द्वारा बताया गया कि इन्हीं के द्वारा सहकारी संघ की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था सहकारिता संघ के रास्ते को ही बंद कर दिया गया और प्रभाव में इन्हीं के नाम दुकान गलत तरीके से आवंटित कर दी गई।नाबालिक को आवंटन होना तथा एक ही परिवार को चार दुकानें आवंटित होना,आवंटन में शासन की अनुमति न होना सहकारी संघ के बायलाज में आवंटन करने का उल्लेख न होना तथा खुली नीलामी न होना नियमानुसार आवंटन न होना साबित करता है कि प्रथम दृष्टया आवंटन विधि विरुद्ध है इसकी विस्तृत जांच के लिए आठ आवंटियो को नोटिस जारी की गई है तथा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता का भी पक्ष जाने हेतु पत्र जारी किया गया है। जांच उपरांत जो भी कर्मचारी सहकारी संघ का व्यक्ति एवं आवंटी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...