Saturday, 21 November 2020

विधुत शार्ट सर्किट से लगी आग से 3 परिवारों की गृहस्ती जलकर राख

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अमौना पाण्डेय गांव में विद्दुत शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन परिवारों की छप्पर का मकान जलकर राख हो गई परिवार के सदस्यों के पास तन पर पहने कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। जानकारी के अनुसार ग्राम अमौना पाण्डेय निवासी मुन्नर चौहान पुत्र राम समुत चौहान व पहलाद पुत्र रामकुमार, केदारनाथ पुत्र पहलाद के घर में शनिवार को लगभग 2 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से तीन परिवारों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग से पीड़ित परिवारों के सदस्यों के पास के पास सिर्फ तन पर पहने कपड़े के सिवाय कुछ भी नहीं बचा हैं। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तीनों परिवारों के सामने खाने पीने का बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। अमौना पाण्डेय पहलाद पुत्र रामकुमार के घर से शॉर्ट सर्किट से लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पहलाद पुत्र रामकुमार का मकान जलने लगा। देखते ही देखते बगल में केदारनाथ पुत्र पहलाद व मुन्नर पुत्र राम समुत चौहान के घर भी चपेट में आ गए तीन परिवारों की पूरी छप्पर कि मकान जलकर राख हो गई। इस आग में अनाज,जेवरात,जरूरी कागजात सहित पम्पिंग सेट इंजन भी शामिल है।आग लगने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर अमौना पाण्डेय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव व राजन शुक्ला ने पहुंच कर तत्काल तहसील प्रशासन को आग लगने की घटना से अवगत कराया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव ने बताया कि यह तीनों बहुत ही गरीब हैं। और यह तीनों परिवार पहलाद व केदारनाथ, मुन्नर चौहान गरीबी के कारण छप्पर नुमा घर बनाकर काफी दिनों से रहते थे। तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट लेखपाल के द्वारा आने पर नियमानुसार जो सम्भव होगी सहायता दी जायेगी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...