Thursday, 19 November 2020

विश्व के प्रथम पैरानार्मल वास्तुविद,अहमदाबाद के डा. केतन तलसानिया को मिला यूएसए से प्रैसीडेंटल एक्टिव लाइफस्टाइल अवार्ड व यूथ फिटनेस अवार्ड

इनका जन्म अहमदाबाद के धंधुका तहसील के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था । उनके पिता सरकारी कर्मचारी थे । उनके माता-पिता चाहते थी कि वे पढ़े और अच्छी नौकरी प्राप्त करें और डॉ. केतन इलेक्ट्रोनिक इन्जिनियर बन गए पर इंजीनियरिंग में उन्होंने पूरी 25 नौकरी त्यागीं और बाद में पैरानार्मल वास्तुविद के रूप में खुद को देश दुनिया में स्थापित किया। और लोगों की न सुनकर उन्होंने खुद की सुनी और आज इस क्षेत्र में अपनी अंतराष्ट्रीय पहचान बनाकर पूरी दुनिया के घरों की निगेटीविटी दूर करके समाज सेवा में रत् हैं। आज उनकी सेवा तपस्या और भारतीय संस्कृति की संरक्षण के कमाल के हुनर को देखते हुये उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर डॉ जसबीर सिंह द्वारा ससम्मान अनमोल प्रैसीडेंटल एक्टिव लाइफस्टाइल अवार्ड व यूथ फिटनेस अवार्ड जारी किया गया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जी के हस्ताक्षर मौजूद है जो इस सम्मान की महानता व्यक्त करते हैं। इसके अलावा डॉ केतन तलसानिया जी को यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्ट इंटर गवर्नमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए का सम्मानित सदस्य मनोनीत किया गया है और हाल ही में डॉ केतन तलसानिया को वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल का गुडवील एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया है। डॉ केतन तलसानिया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बता दें कि कई विदेशी रॉयल फैमली से उन्हें प्रिंस तक की उपाधि से नवाजा जा चुका है और वर्तमान में डॉ केतन तलसानिया ग्लोब ईगल यूनिवर्सिटी यूएसए में बतौर काऊंसलर नियुक्ति हैं। आज देश विदेश उनके प्रशंसकों के माध्यमों से उनके लिये पद्मश्री की मांग उठती रही है और इसलिये इस बार पद्मश्री के लिए एप्लाई भी किया जा चुका है कि देश की प्राचीन गौरवशाली वास्तुविद्या संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु डा. केतन तलसानिया सिर्फ़ नाम नहीं, एक ब्रांड हैं। आज तक केतन तलसानिया को अनेक सम्मान,और ८ विश्व खिताब प्राप्त हुए हैं जिसमें 1. ब्रावो इंटरनेशनल बुक ओफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में उनका नाम भारत के प्रथम वैज्ञानिक पैरनॉर्मल वास्तु सलाहकार के रूप में दर्ज है। 2. ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा – “ ऐस ऐस्ट्रलाजिकल साइंस ट्रैनर “ की पदवी प्राप्त हुई। 3. एशियन वर्ल्ड रिकार्ड 4. वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया 5. चोलान बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर 6. इंटरनेशनल लाइफ्टाइम अचिवमेंट्स अवार्ड्स- 2018 7. जीन्यस इंडियन अचिवर्स अवॉर्ड – 2018, 8. जीनयसेस एक्स्ट्रा ऑर्डनेरी टैलेंट अवॉर्ड, 9. संकल्प से सिद्धि अवॉर्ड – 2018, 10. इंडियन स्टार परसनालिटी अवॉर्ड, 11.इंडिया स्टार पेसन अवॉर्ड, 12. इंडियन स्टार आईकॉन अवॉर्ड, 13. इंडियास राइज़ींग स्टार अवॉर्ड, 14.एक्सलन्ट टीचर आइकॉन अवॉर्ड, 15. भारत रत्न श्री अटल बिहारी व्यजपाई जी नैशनल एक्सलन्स अवॉर्ड – 2019 , 16. एक्स्ट्रा ऑर्डनेरी टैलेंट अवॉर्ड – 2019, 17. इंटरनेशनल आइकान अवॉर्ड होल्डर, 18. कल्कि गौरव सनमान – 2020, 19. इंटरनेशनल एक्स्लेन्सी अवॉर्ड – 2020, 20. प्रभात प्रेस्टीगिऑउस अवॉर्ड – 2020, 21. 24 टाइम एक्स्लेन्सी अवॉर्ड – 2020। यह सब उपलब्धि को देखते हुए गुजरात के वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर व पत्रकारों, ज्योतिषियों व वास्तुविदों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...