Sunday, 1 November 2020

यातायात माह अभियान का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थ नगर । सुरक्षित सडक पर सफर अभियान के तहत जनपद मे आज यातायात माह का अभियान शुरू हो गया है।जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया। हाइडिल तिराहा अशोक मार्ग से निकाली गई रैली मे कोविड- 19 का पालन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कानून की निगाह मे हर किसी के जान की कीमत बराबर है।आप लोग यातायात नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करें।ओवर स्पीड गाडी न चलाएं और न ही नाबालिगों के हाथ मे गाडी दें।सुरक्षित तरीके से यात्रा करें ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...