Saturday, 12 December 2020

वन विभाग ने 02 आम के कटे पेंड को किया सीज,मुकदमा दर्ज

 जिला वन अधिकारी केनिर्देश पर डुमरिया गंज रेंज मे हुई कार्यवाही 

डुमरियागंज- सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज रेंज अंतर्गत ग्राम गुलरिया पोस्ट गंगापुर सिद्धार्थनगर मे मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला वन अधिकारी आकाश दीप वधावन के आदेश दिनांक 11/ 12/2020 के क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव शंकर सिंह द्वारा ज्ञान प्रकाश उप वन क्षेत्राधिकारी की देखरेख में  चंद्रिका प्रसाद वन दरोगा, वली उल्लाह बीट प्रभारी, प्रेमचंद माली आदि स्टाफ को मौके पर भेजा गया। उपरोक्त टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्यवाही की गई। मौके पर दो आम के वृक्ष कटे हुए पाए गए ,जिसकी समस्त  लकड़ी को बन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर रेज केस दर्ज कर सीज करने की कार्यवाही की जा रही है । बृक्ष मालिक गोपाल यादव से पूछताछ पर ठेकेदार आजम की खोजबीन की जा रही है ,इसके साथ-साथ  क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है राजमार्गों पर व क्षेत्र मे किसी प्रकार की अवैध कटान मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...