पथरा बाजार।डुमरियागंज-,बांसी मार्ग के ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह मे शाम 06.45 पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली के आमने सामने हुए एक्सीडेंट मे खोरिया रघुवीर सिंह के निलेश शर्मा(15)पुत्र राम रतन शर्मा(लाला) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है जबकी साथ मे चल रहे 03 किशोरों बुरी तरह घायल हो गए।घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली वाला गाडी के साथ फरार हो गया।सूचना मिलते ही पथरा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शाम 6.45 पर पथरा के तरफ से सीटी100 यूपी 55 एबी 4528 से 04 तरुण लडके आ रहे थे।अभी वो खोरिया रघुवीर सिंह स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से अधाधुंध चल रही ट्राली से भिड गये।एक्सीडेंट इतना भयानक था कि 01 लडके की आन स्पाट मृत्यु हो गई।जबकि साथ के 03 लोग बुरी तरह घायल हो गए।इस घटना से पूरे गांव मे हाहाकार मच गया।घटना की सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष रामदरश आर्या अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment