डुमरियागंज। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अजयकुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन व वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक इटवा के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर भिलौरी पुलिया (निकट रामऔतार मेमोरियल स्कूल) के पास पुलिस टीम द्वारा छिपकर चोरो द्वारा की जा रही बातचीत को सुना गया । चोरो द्वारा आपस में बात की जा रही थी कि इटवा के तरफ जाने वाले रास्ते पर आगे राइस मिल चौराहे से पहले एक घर के सामने बिजली का केबिल (ड्रम) पड़ा है उसको चल करके चुरा कर DCM पर लाद लेते है । उसके बाद कस्बा इटवा में पावर हाउस से पहले लोहे की छड़े रखी गयी है उसको भी चुरा करके DCM पर लाद लेते है । इन बातो को सुनकर पूर्ण विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा एकाएक टार्च की रोशनी डालते हुए उन्हे रोका व टोका गया तब वे सब घबराकर मौके से भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा घेर कर मौके पर ही पकड लिया गया । उनके कब्जे से 2 अदद तमंचा अबैध 12 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस अबैध 12 बोर व 2 अदद चाकू नाजायज व 2 अदद वाहन, 2 अदद गैस कटर, 3 अदद लोहा काटने की कैंची, 2 अदद हेक्सा (आरी), 2 अदद रिंच, एक अदद पेचकस, एक अदद लोहे की राड, 3 अदद तार छिलने वाला ब्लेड, एक अदद रस्सा बरामद की गयी कुल 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये ।अब्दुल कलीम पुत्र इशीमोहम्मद निवासी तरैना थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बताया, जामा तलाशी ली गयी तो कमर के दाहिने तरफ पेन्ट व बेल्ट के सहारे खुशा हुआ एक अदद तमंचा 12 बोर अबैध बरामद हुआ तथा पैन्ट के बांयी जेब में दो कारतूस 12 बोर जिन्दा बरामद हुआ तथा पेन्ट की दायी जेब में 100 – 100 के 2 नोट कुल 200 रूपये बरामद हुआ ।व विनोद कुमार शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी खरगौला थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बताया । जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पेन्ट व बेल्ट के सहारे कमर में बाँयी तरफ खुशा हुआ एक तमंचा 12 बोर अबैध व पैन्ट की दाहिने जेब में 2 जिन्दा कारतूस अबैध 12 बोर तथा पैन्ट की बाँयी जेब में 50 रूपये की एक नोट बरामद हुआ । 03. संजय चौधरी पुत्र कुलदीप निवासी पड़िया थाना डुमरियागंज जनपद सि0नगर बताया । जामा तलाशी ली गयी तब कमर के दाहिने तरफ बेल्ट के सहारे खुशा हुआ एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ तथा पैन्ट के दाहिने जेब में 10, 10 के दो नोट कुल 20 रूपया बरामद हुआ । 04. इमरान पुत्र इनायतुल्लाह निवासी मूड़ाडीहा थाना डुमरियागंज जनपद सि0नगर बताया जामा तलाशी ली गयी तो कमर में दाहिने तरफ बेल्ट व पैन्ट के सहारे एक चाकू नाजायज बरामद हुआ । दोनो वाहनो को चेक किया गया तो वाहन संख्या UP55CT8428 इंडिगो कार, रंग काली में डिग्गी में चोरी करने के औजार 2 अदद गैस कटर हुलिया मुठिया प्लास्टिक पाइप पीली घातु, गैस कन्ट्रोलर 2 लगा हुआ । कैची लोहा काटने वाली 3 अदद बरामद हुआ । वाहन संख्या UP55T5644 टाटा 407डीसीएम पर 2 हेक्सा (आरी) ब्लेड लगा हुआ, 2 अदद रिंच, एक अदद पेचकस, एक अदद लोहे की राड, एक अदद रस्सा, 3 अदद तार को छिलने वाले ब्लेड बरामद हुआ । इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में -अब्दुल कलीम पुत्र इशी मोहम्मद सा. तरैना थाना डुमरियागंज,विनोद कुमार शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा सा. खरगौला थाना डुमरियागंज,संजय चौधरी पुत्र कुलदीप सा. पड़िया,इमरान पुत्र इनायतुल्लाह सा. मूड़ाडीहा थाना डुमरियागज के हैं इनका अपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 258/2020 धारा 401, 419, 420, 468, 471 भा.द.वि ,मु.अ.सं. 259/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु.अ.सं. 260/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इटवा,मु.अ.सं. 261/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इटवा ,मु.अ.सं. 262/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इटवा मे दर्ज है ।पुलिस टीम मे प्र.नि. वेद प्रकाश श्रीवास्तव, वरि0उ0नि0 श्री रामेश्वर यादव, उ.नि. पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसओजी,उ.नि. श्री पप्पू कुमार,का. आनन्द प्रकाश यादव, एसओजी टीम,का. मृत्युंजय कुशवाहा, एसओजी टीमका. पवन तिवारी, एसओजी टीम का. अखिलेश यादव, SOG टीम,का. राजीव शुक्ला एसओजी टीम का. रंजीत सिंह,का. अजय कुमार गुप्ता,का. रामरतन,का. देवेश सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment