पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में निर्विरोध चुनी पंचायतों को पुरस्कार में दस लाख की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राज्य में कोई भी जिला परिषद निर्विरोध चुनकर आती है तो उसे सरकार 15 लाख की धनराशि प्रदान करेगी। इसी तरह निर्विरोध चुनी पंचायत समिति को पांच लाख दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए यह प्रोत्साहन धनराशि देती है।
राज्य के पंचायती राज विभाग के सचिव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र भी जारी किए हैं। इस पत्र में पंचायतों, जिला परिषद और पंचायत समिति के निर्विरोध चुने जाने पर सरकार तय पुरस्कार राशि संबंधित क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रदान करेगी।
विभाग के अधिकारियों से मालूम हुआ है कि प्रदेश सरकार ने जब से निर्विरोध चुनी पंचायती राज संस्थाओं के लिए पुरस्कार राशि घोषित की है तब से अभी तक किसी भी जिला परिषद और पंचायत समिति को यह पुरस्कार राशि नहीं मिली है।
प्रदेश में इस बार फिर से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए जा रहे हैं। देखना यह है कि इस बार कितनी पंचायतें निर्विरोध चुनकर आती हैं और कितनी जिला परिषदें और पंचायत समितियां यह पुरस्कार झटकने में कामयाब रहती हैं।
No comments:
Post a Comment