Saturday, 26 December 2020

40 से अधिक मृतकों का अभी नहीं हुआ वरासत,एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने जारी किया नोटिस

 घर घर जाकर किया गया सत्यापन,02दिन मे शत प्रतिशत दर्ज करें


 डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित "वरासत मिशन" मे राजस्व ग्राम भानपुर रानी की खतौनी को ग्राम वासियों के समक्ष पढ़ा गया और घर घर जाकर सत्यापन किया गया ।खतौनी में 40 से अधिक व्यक्ति मृतक पाए गए, जिसकी अभी तक वरासत नहीं हुई है। लेखपाल को नोटिस जारी किया गया है कि दो दिवस के अंदर शत प्रतिशत वरासत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें। साथ ही प्रत्येक लेखपाल प्रत्येक राजस्व ग्राम वार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि खतौनी में कोई भी व्यक्ति मृतक नहीं है। सभी की विरासत हो चुकी है यदि विवादित वरासत है तो तहसीलदार न्यायालय को प्रेषित किया चुकी है।यदि वरासत अभियान के उपरांत खतौनी में कोई मृतक पाया जाता है  तो लेखपाल कानूनगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार डुमरियागंज द्वारा भी कंचनपुर ग्राम पंचायत का वरासत मिशन के अंतर्गत सत्यापन किया गया, जिसमें 4 वरासते दर्ज नहीं पाई गई। तहसीलदार डुमरियागंज ने भी ऑनलाइन कराने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया है, साथ ही समस्त लेखपालों को चेतावनी दी है कि समस्त वरासत दर्ज हो जाए। यदि कोई व्यक्ति वरासत न होने के कारण घूमता पाया जाता है तो संबंधित राजस्व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...