Saturday, 5 December 2020

बांसी तहसील के भू माफियाओं पर कसा शिकंजा -01पर 05 लाख की जमानती सहित गुंडा गैगस्टर की प्रकृया शुरू

 बांसी। तहसील अंतर्गत राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा ग्राम मसीना सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर पट्टाधारक ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सरकारी जमीन के संरक्षण हेतु पांच ₹500000 की दो जमानती दाखिल करने हेतु राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा को 107/116 मे नोटिस जारी किया गया है ताकि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध दावा किसी के द्वारा प्रस्तुत न किया जा सके। साथ ही गरीब पट्टे धारकों को जमीन का धंधा करने वाले लोग अनावश्यक परेशान न कर सके। संज्ञा नित हुआ है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा चकबंदी विभाग से सरकारी भूमि पर अवैध नाम चढ़ाकर और कोर्ट प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेकर तथा फर्जी इंद्राज करा कर सरकारी भूमि को हथियाने का प्रयास किया है, यह जमीने ग्राम मस्जिद दिया , नदया,मसीना खास आदि गांव में मौजूद है। साथ ही तहसील बांसी के बॉर्डर क्षेत्र जिला बस्ती में भी सरकारी भूमि से हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त होना बताया गया है। इसलिए तहसीलदार बासी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा की उक्त गांव में जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एंटी भू माफिया अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गुंडा गैंगस्टर आदि अधिनियम में म कार्रवाई की जा सके।ग्राम मसीना के गरीब किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर जमीन का धंधा करने वाले लोगों को जमीन कब्जा करने की नियत से कुछ दिन पूर्व प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष पथरा एवं थाना कोतवाली बांसी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा के विरुद्ध आज तक दर्ज मुकदमों की सूची प्रस्तुत करें।साथ ही नियमानुसार बंदूक लाइसेंस स्तरीकरण की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...