Wednesday, 2 December 2020

बढनी कोल्ड स्टोर के लिए शुरु हुआ प्रशासनिक पहल

सिद्धार्थनगरः विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम बढ़नी कठौतिया 1988 में बना शीतगृह का निरीक्षण किया गया l पीसीएफ के गोदाम इंचार्ज द्वारा गया की कोल्ड स्टोरेज 4000 मीट्रिक टन की क्षमता का हैं जो 1988 में बन कर तैयार हुआ l जिसमे आलू रखा जाता था l 1994 में आलू सड जाने एवं अत्यधिक नुकसान हो के कारण ये बंद हो गया l वर्तमान में इसकी मशीन एवं बिल्डिंग खराब हो गई है l मौके पर उपस्थित श्री राकेश एवं सुखराम आदि किसानों द्वारा कोल्ड स्टोरेज को पुनः चालू कराने का अनुरोध किया गया l जिला मैनेजर पीसीएफ को निर्देशित किया गया कि इसके सम्बन्ध में जिलाअधिकारी महोदय से शासन को पत्र प्रेषित करते हुए प्रारम्भ कराने की कार्यवाहीं करे l


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...